Bairagarh – Sant Hirdaram Nagar | ameetus.com

Sant Hirdaram Nagar (संत नगर) जिसका पुराना नाम Bairagarh था मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का उपनगर जो कपड़ो के मार्केट के लिए प्रसिद्ध है.

Bhopal का उपनगर बैरागढ़ जिसका नया नाम अब संत हिरदाराम नगर है, 1949-50  में सिंध पाकिस्तान से आये सिंधी समुदाय को द्वितीय विश्व युद्ध के कैदियों से खाली हुई बैरिकों में बसाया गया था सिंधी समुदाय जो की अपने व्यापार कौशल के लिए जाने जाते हैं बसाहट और पुनर्वास के शुरुआती दौर से ही सिंधी समाज ने अपनी तरक्की की इबारत लिखना शुरू कर दिया था।

Bairagarh history

भारत-पाकिस्तान के विभाजन होने के बाद सिंध पाकिस्तान से विस्थापित सिन्धी समाज का संघर्ष भरा सफर और रिफ्यूजी कैंपों से बैरागढ़ तक सिंधी समुदाय ने बहुत संघर्ष किया इनको वर्ष 1949 के अंतिम महीनों में ट्रेन से Bairagarh भेजा गया था यहाँ पहले लाइट नहीं थी, शाम ढलने के बाद कोई यहां से कहीं जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। सार्वजनिक नल से सभी पानी भरते थे। बैरागढ़ जहाँ पहले जंगल हुआ करता था उस वक्त बैरागढ़ रहने लायक नहीं था, इन लोगो को छोटी-छोटी बैरिकों में बसा दिया गया था। उस जंगल से आज की आलीशान इमारतों तक बैरागढ़ के सिंधी समाज की मेहनत, संघर्ष और पुरुषार्थ का ही नतीजा है।

Bairagarh New Name

यहाँ के प्रसिद्ध संत श्री हिरदाराम साहिब जी, जो की एक महान विचारक थे उन्होंने दलितों, पीड़ितों, वंचितों के लिए अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया, उन्होंने अपने गुरु, परम पावन बाबा हरिराम साहिब के मार्गदर्शन में 18 वर्ष की आयु में ही संन्यास लेकर परोपकारी कार्य किए, उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय बैरागढ़ में ही बिताया उनके परोपकारी कार्यो की वजह से सरकार को बैरागढ़ का नाम उनके नाम से रखने के लिए प्रेरित किया इसलिए बैरागढ़ का नाम संत हिरदाराम नगर रखा गया. आज वे शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका जीव सेवा संस्थान जिसका कार्यालय संत हिरदाराम नगर भोपाल में है एक शीर्ष संगठन के रूप में आज भी उनके अनुयाइयो द्वारा उनके बतलाये गए मार्गो पर चलते हुए समाज के उत्थान और सेवा में कार्य कर रहा है।

Paramhans Sant Hirdaram Sahib (21 Sep 1906 – 21 Dec 2006)

Bairagarh Famous for

सिंधी समुदाय अपने व्यापार कौशल के लिए जाने जाते हैं बैरागढ़ भोपाल के लिए थोक बाजार के रूप में विकसित हुआ है,  बैरागढ़ जो की कपड़ो के होलसेल और रिटेल मार्केट के लिए फेमस है इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और उपभोग्य सामग्रियों की आपूर्ति भी प्रदान करता है। यहाँ डिजाइनर साड़ी, लहंगे, सलवार सूट और कपड़ो के बड़े बड़े शोरूम हैं यहाँ लोग शादियों की खरीदारी करने के लिए दूर दूर से आते हैं।

bairagarh-cloths
Bairagarh Cloths Market

बैरागढ़ के प्रमुख स्थल

बैरागढ़ के प्रमुख स्थलों में मिनी मार्केट, चंचल चोराहा, शोपिंग काम्प्लेक्स, सीहोर नाका और बस स्टैंड, वन ट्री हिल्स टेकरी शामिल हैं।  वन ट्री हिल्स एक टेकरी है जहाँ से तालाब से घिरा हुआ बहुत ही सुन्दर नज़ारा दिखाई देता है यहाँ किसी समय केवल एक पेड़ हुआ करता था, इसी कारण इसका नाम वन ट्री हिल्स पड़ गया। यह पेड़ धार्मिक आस्था का केंद्र था, जहां शिवजी की पूजा होती थी। बाद में वहां दरगाह बना दी गई। इसके अलावा भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) केंद्र की तीसरी कोर की स्थापना 1962 में बैरागढ़ में की गई थी।

बैरागढ़ के आस-पास प्रसिद्ध स्थल

यहाँ से कुछ ही दूरी पर Bhopal Indore Highway NH-86 पर Chirayu Medical College & Hospital है एवं 30-32 किलोमीटर की दुरी पर सीहोर में गणेश मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ बहुत दूर दूर से दर्शनार्थी रोज़ दर्शन को आते है, सीहोर में Pandit Pradeep Mishra ji Sehore wale का आश्रम KUBERESHWAR DHAM SEHORE  भी बहुत ही प्रसिद्ध है पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित किए रुद्राक्ष चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में समय समय पर रुद्राक्ष वितरण किया जाता है जिसके लिए दूर दूर से लोग आते हैं।

Bairagarh New NameSant Hirdaram Nagar
Bairaghar Station CodeNew Station Code – SHRN (old- BIH)
Bairagarh to Bhopal Distance10 K.m.
Bairagarh Famous forWholesale or retail Cloths market
Bairagarh Pin Code462030
Bairagarh Market off DaySaturday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *