Agneepath Yojana kya hai, Agneepath Yojana Eligibility , Agneepath Yojana Age limit, Agniveer Salary, Agneepath how to apply online 2022 सबकुछ आप जान पाएंगे
दुनिया भर के अग्रणी देशों में अपनाई जा रही डिजिटल युद्ध प्रणाली को देखते हुए भारत को भी अपनी सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करना, दुश्मन के इरादों को भांपते हुए आक्रमण का त्वरित तथा ठोस उत्तर देने के लिए युवा फौज समय की बड़ी जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना लांच की गई है। इस लेख मे अग्निपथ योजना हिंदी में – Agnipath Yojana in Hindi में जानेंगे आपको अग्निपथ योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आप Agneepath Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना की चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना क्या है और आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
Agneepath Yojana kya hai
Agnipath Scheme Air Force, NAVY एवं Indian Army में कमीशन अधिकारियो के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए 14 June 2022 को भारत सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई. इस योजना के अंतर्गत जो सैनिक भर्ती कि जाएगी उनको अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा। इस योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओं में लगभग 46000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जो की 4 वर्ष के लिए होगी, अग्निपथ योजना हिंदी में – Agnipath Yojana in Hindi सबकुछ जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े, सबसे पहले इस योजना के माध्यम से Air force में भर्ती की जा रही है। एयरफोर्स में भर्ती किए गए अग्निवीरों को Agniveer Vayu कहा जाएगा। सरकार द्वारा इसके लिए अधिकारिक website agnipathvayu.cdac.in launch कर दी गई है। कैसे online registration करना है, क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे, क्या उम्र होनी चाहिए इत्यादि इस लेख में अग्निपथ योजना के बारे में सबकुछ जानेंगे।
यह एक परिवर्तनकारी योजना है इसके माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायु सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इन अग्निवीरों की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होगी। वह सभी युवा जो देश की सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं एवं सशत्र बलों में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है अग्निपथ योजनारोजगार के अवसर को बढ़ाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को भी बढ़ाया जा सकेगा। नियुक्त किए गए अग्निवीरों को training प्रदान की जाएगी। जिससे सैन्य अनुशासन प्रेरणा कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात करने में सक्षम बनेंगे यह योजना देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल हो जाएगी। 4 वर्ष की सीमा पूर्ण हो जाने के बाद लगभग 25 % अन्गिवीरो को परमानेंट नियुक्त कर लिया जायेगा।
Agneepath Yojana का Schedule क्या है
| Issuance of Guidelines for recruitment(NAVY) | 25th June 2022 |
| First batch recruits to join training program(NAVY) | 21st November 2022 |
| Beginning of registration process (Air force) | 24th June 2022 |
| Commencement of online examination for Phase 1 (Air force) | 24th July 2022 |
| First batch recruits to join training program (Air force) | 30 December 2022 |
| Issuance of notification of army | 20th June 2022 |
| Issuance of notification by various recruitment units of the force | 1st July 2022 |
| Joining date of second lot of recruits | 23rd February 2023 |
HOW TO APPLY AGNIVEER VAYU INTAKE 01/2022 के लिए ये पोस्ट पढ़े
इस योजना में वेतन इस प्रकार रहेगा
प्रथम वर्ष में अग्निवीरो को लगभग 4.76 lakh का सालाना package प्रदान किया जाएगा। यह package 4 वर्ष में 6.92 lakh का हो जाएग। अग्निवीरों को प्रथम वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का पी एफ अंशदान प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा 4 साल के पश्चात एकमुश्त लगभग 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी अग्निवीर को प्रदान की जाएगी। इस पर कोई भी tax नहीं लगेगा। इसके अलावा यदि किसी मुश्किल जगह पर posting होती है तो इस स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को 48 lakh रुपए का बीमा cover भी प्रदान किया जाएगा और यदि 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को bank loan की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

वेतन भत्ते और अन्य लाभ
- कुल वार्षिक पैकेज– पहले वर्ष में 4.76 लाख एवं चौथे वर्ष में 6.92 लाख।
- भत्ता– अग्निवीर को वेन सभी भत्ते प्रदान किए जाएंगे जो सेना को प्रदान किए जाते हैं।
- सेवा निधि– प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा। सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के पश्चात अग्निवीर को 11.71 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी।
- मृत्यु पर मुआवजा– अग्निवीरों को 44 लाख का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सेवा निधि घटक समय 4 साल तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जाएगा।
- अपंगता की स्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा. दिव्यांगता के लिए 44/25/15 लाख रुपए की एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
- कार्यकाल पूरा होने पर– कार्यकाल पूरा होने के पश्चात उम्मीदवार सेवा निधि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।
Detail PDF
पात्रता एवं शर्ते
| अग्निवीर General Duty-All Arms | आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए। वह board जो grading system को follow करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए। |
| अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner) | आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए या वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए। |
| अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms) | आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। प्रत्येक subject में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। इस योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं। अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है। |
| अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass | आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।। अग्निवीर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए। |
| अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass | आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए। |
Agneepath all Details Click here
अन्य शर्ते
- 4 साल की अवधि पूरी होने के पश्चात अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा।
- रिटायरमेंट के पश्चात अग्निवीर को सेवा निधि की राशि का भुगतान किया जाएगा।
- अग्निवीर को किसी भी प्रकार की पेंशन या gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
- एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस एवं अन्य सेना को प्रदान किए जाने वाले लाभ भी अग्निवीर को नहीं प्रदान किए जाएंगे।
- यदि अग्निवीरों को स्थाई तौर पर recruit कर लिया जाता है तो उस स्थिति में अग्निवीर को केवल उनके contribution की राशि ही प्रदान की जाएगी।
- यदि अग्निवीर अवधि पूरी होने से पहले ही resign कर देता है तो इस स्थिति में केवल उनके द्वारा जमा किया गया contribution ही प्रदान किया जाएगा।

