MP PEB Profile Registration | पीईबी में प्रोफाइल पंजीयन करने की सम्पूर्ण जानकारी

MP PEB (VYAPAM) में Profile Registration , Profile KYC , old Profile password reset, Documents Upload, प्रोफाइल में संसोधन करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जिसको PEB बोला जाता है, जिसका पुराना नाम व्यापम था, PEB मध्य प्रदेश की राज्य स्तरीय कई परीक्षा आयोजित कर उनमे भर्ती कराता है। इसका पिछले कुछ वर्षों से विवादों से नाता भी रहा है, जिसकी वजह से इसका नाम व्यापम से बदल कर PEB भी किया गया था। अभी हाल ही में समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 आवेदन भरने शुरू हो गए हैं, और इसके माध्यम से साल के अंत तक और भी एग्जाम होने वाले है यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए PEB Exam Calendar भी नीचे दिया गया है।

पी. ई. बी. में प्रोफाइल पंजीयन क्यों ज़रूरी है

PEB में कोई भी आवेदन करने से पहले PEB Profile Registration करना ज़रूरी होता है, जिससे आवेदक की सारी जानकारी MPPEB Portal पर सेव हो जाती है जिससे हर बार ये जानकारी भरने की ज़रूरत नहीं पड़ती, पंजीयन हो जाने के बाद कोई भी फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है।

मगर प्रोफाइल पंजीयन को करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्ही सारी परेशानियों को दूर करने के लिए ameetus.com पर ये लेख लिखा गया है, जिसके माध्यम से पीईबी में प्रोफाइल पंजीयन करने की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • जन्म तिथि प्रमाण हेतु (8th /10th / 12th) की अंकसूची (निर्धारित साइज़ में स्कैन की हुई )
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण –पत्र ( यदि लागु हो तो निर्धारित साइज़ में स्कैन की हुई )
  • सफ़ेद रंग का बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज़ फोटो जिस पर नाम और दिनांक अंकित हो और वह ३ माह से पुराना न हो
  • बैंक की पासबुक (optional)
  • फोटो, हस्ताक्षर तथा हस्तलिखित टेक्स्ट टेम्पलेट (टेम्पलेट कैसे बनाना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है )

प्रोफाइल पंजीयन कैसे करना है

प्रोफाइल पंजीयन पर दिए गए लिंक पर क्लिक करे आप PEB MPonline Portal पर पहुँच जायेंगे फिर निम्न लिखित दिशा निर्देशों को अपनाये।

  • प्रोफाइल पंजीयन पर जाये यहाँ “क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है?” पर नहीं पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले फिर आपके नंबर और ईमेल पर otp आयेगा otp डालने के बाद आपके ईमेल और मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।
  • यदि पहले से आपका पंजीयन है तो नीचे पंजीयन आईडी आ जाएगी और पासवर्ड के लिए आपको फॉरगाट पासवर्ड लिंक पर जाकर अपना पासवर्ड रिसेट करना होगा आईडी और पासवर्ड आपके मेल पर आ जायेगा।
  • दोनों में से किसी भी तरीके से आपके पास आईडी पासवर्ड आ जाने के बाद फिर से प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म पर जाये “क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है ?” पर हाँ पर क्लिक करे और अपना आईडी पासवर्ड इंटर करे।
  • आईडी और पासवर्ड डालने के बाद kyc का आप्शन ओपन हो जायेगा यहाँ पर आप अपना आधार नंबर डाल कर अपने मोबाइल नंबर पर otp भेज पाएंगे और kyc की प्रोसेस पूरी कर पाएंगे हो सकता है इनमें से कोई भी प्रोसेस एक बार में न हो उसके लिए फिर से प्रयत्न करे 2-3 बार में हो प्रोसेस हो जायेगा।
  • kyc होने के बाद आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ पर सारी जानकारी अच्छे से पढ़ कर भर ले और फिर घोषणा पत्र पर टिक करके पंजीकृत करे पहला स्टेप हो जायेगा फिर यदि आपके पास फोटो टेम्पलेट और स्कैन दस्तावेज तैयार है तो दूसरा चरण पूर्ण करे नहीं तो बंद करके दस्तावेज तैयार कर ले ।

प्रोफाइल पंजीयन के लिए दस्तावेज स्कैन एवं साइज़ सेट करना

नीचे Example में दिए हुए फोटो, सिगनेचर और हैण्ड राइटिंग वाली 3 इमेज मोबाइल से या स्कैनर के माध्यम से स्कैन करके crop करके तैयार कर लेना हैं फिर यहाँ पर दिए हुए फोटो टेम्पलेट को डाउनलोड करके उसको photopea.com के माध्यम से सेट कर लेना हैं आईये जानते हैं टेम्पलेट कैसे तैयार करना है।

Passport Size PhotoSignatureHand Written Text
  • photopea.com को ओपन करना है फिर ऊपर File menu में open पर जाकर photo template को ओपन कर लेना है।
  • फिर से file menu पर जाकर open & place आप्शन पर जाकर पासपोर्ट फोटो को ओपन करना है आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो टेम्पलेट के ऊपर आ जाएगी इसे फोटो वाली जगह पर साइज़ एडजस्ट करके सेट कर लेना है।
  • इसी तरह सिगनेचर फिर उसके बाद हैण्ड राइटिंग को भी सेट कर लेना है।
  • फिर file menu वाले आप्शन पर जा कर Export as पर क्लिक करेंगे और फिर उसके बाद jpg पर क्लिक करेंगे photo template सेव करने का आप्शन आ जायेगा save बटन पर क्लिक करके template को कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव कर लेंगे हो गया आपका टेम्पलेट तैयार।

Documents Resize

इसके बाद बाकी के दस्तावेज जैसे 10th की मार्कशीट और यदि आप ST/SC/OBC से हैं तो जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा जिसको 700×800 px साइज़ और 100 kb से कम में हम photopea के माध्यम से ही साइज़ बना लेंगे।

  • photopea.com को ओपन करना है फिर New Project बटन पर क्लिक करना है,  यहाँ पर आपको width और height का आप्शन दिखेगा width में 700 px और height में 800 px इंटर करना है, और DPI में 100 px सेट करना है और create बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर file menu पर जाकर open & place आप्शन पर जाकर अपने डाक्यूमेंट को ओपन करना है थोडा सा सेंटर में करना है।
  • फिर file menu वाले आप्शन पर जा कर Export as पर क्लिक करेंगे और फिर उसके बाद jpg पर क्लिक करेंगे और डाक्यूमेंट सेव करने का आप्शन आ जायेगा save बटन पर क्लिक करके डाक्यूमेंट को कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव कर लेंगे।

डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करें

आपको डॉक्यूमेंट और फोटो टेम्पलेट पहले ही बना लेना चाहिए जिससे की पहले चरण के बाद सीधे डॉक्यूमेंट अपलोड हो जायेंगे फिर भी यदि अपने पहले से नहीं बनाये है तो डाक्यूमेंट्स अपलोड के लिए अलग से लिंक दिया है जिस पर जाकर आप आईडी पासवर्ड डाल कर login करेंगे और फिर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे।

  • Upload Documents इस लिंक पर जाकर login करना है।
  • photo template को “choose file” पर  क्लिक करके photo template को अपलोड करके “view images” पर क्लिक करेंगे फोटो, सिगनेचर और हैण्ड राइटिंग इमेज अपने जगह पर आ जाएँगी। तीनो के checkbox पर टिक करके Upload Photo, Signature, Hand Written Text बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर 10th की मार्कशीट और यदि आप ST/SC/OBC से हैं तो जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना है और अंत में submit बटन पर क्लिक करना है आपका PEB Profile Registration सफलता पूर्वक हो जायेगा।

PEB 2022 Exam Calendar

Exam NameMonth of Exam
समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक
( गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022
12,13 Oct. 2022
समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त
भर्ती परीक्षा – 2022
From  24 Sep. 2022
समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षाSep. 2022
कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षाSep. 2022
समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षाSep. 2022
समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग समूह हेतु) संयुक्त भर्ती परीक्षाOct. 2022
समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षाOct. 2022
समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षाOct. 2022
वन रक्षक भर्ती परीक्षाNov.  2022
समूह-2 उप समूह-4 संयुक्त भर्ती परीक्षाNov.  2022
जेल उप निरीक्षक भर्ती परीक्षाNov.  2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *