किसी अन्य के खाते में Online Money Transfer करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट.
टेक्नोलॉजी जहाँ हमे कई फायदे पहुंचती है तो कभी कभी हमे इसके कारण कई नुकसान भी उठाने पड़ते हैं आजकल हमारा Bank Account हमारी उंगलियों से चलता है पहले जहाँ किसी को पैसा भेजने के लिए बैंक जाकर लाइन में लगना पड़ता था वहीँ आज यह काम हमारे मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से चुटकियो में हो जाता है जब से UPI Service आई है तब से तो अकाउंट नम्बर की भी ज़रूरत नहीं होती सिर्फ मोबाइल नम्बर डाल कर ही किसी को भी पैसा ट्रान्सफर हो जाता है, इन सब से जहाँ जिंदगी बहुत आसन हो गई है, वहीं कई समस्याए भी उत्पन्न हो गई हैं तुरंत online money tarnsfer हो जाने से इस बात का फायदा उठा कर कई जालसाज़ आय दिन नए नए तरीके खोज कर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसा कर उनके अकाउंट खाली करवा रहें हैं जिसे हम online fraud भी कहते हैं ये लोग इतने शातिर होते हैं की सारे सबूत होते हुए भी ये आसानी से पकड़ में नहीं आ पाते और नए नए लोगो को अपना शिकार बनाते रहते हैं!
आइये ameetus.com पर जानते हैं यह लोग किस किस तरह से लोगो को अपना शिकार बनाते है यहाँ हम आपको इन जालसाजो के online fraud करने के कुछ मुख्य तरीको के बारे में अवगत करायेंगे ताकि आप लोग अच्छी तरह से जान ले एवं online money transfer करने से पहले सतर्क रहे!
Online Selling Products

दोस्तों आजकल इन जालसाजो का यह तरीका बड़े ही चलन में है जिसमे यह विभिन्न online e-commerce website और Social media Sites के माध्यम से महंगे products को बहुत ही सस्ते दामो में डाल कर लोगो को प्रलोभन देते हैं जिसको देखकर कई लोग लालच में आ कर इनसे संपर्क करते हैं तब यह लोग अपने आपको army officer या कोई अन्य govt officer बन कर बात करते हैं और फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाते हैं जिनको देख कर लोगो विश्वास कर बैठते हैं जैसे ही लोगो को इन पर थोडा विश्वाश होता है वहीँ से इनका खेल शुरू हो जाता है, यह लोग सामान airport या railway station पर होना बता कर थोड़े पैसो की मांग करते हैं अमाउंट कम होने की वजह से लोग फ़ौरन इन्हें यह online money transfer कर देते हैं फिर अगली demond इनकी उससे बढ़ कर आती है लोग पहले डाले गए पैसे के चक्कर में इनकी demond पूरी करते जाते है और पैसा ट्रान्सफर करते जाते हैं जब लोगो को अहसास होता है की वो मुर्ख बन गए है इनका मोबाइल ऑफ हो जाता है!
Job Frauds
ये शातिर लोग Social Media Site पर job advertisement चला कर जो की कोई भी इन साइट्स पर पैसे देकर चला सकता है लोगो से उनकी डिटेल हासिल करने के लिए fake form भरवा कर लोगो की जानकारी हासिल कर लेते हैं फिर उनमे से सॉफ्ट टारगेट चुन कर उनको कॉल करके उनका सिलेक्शन हो गया है ऐसा बोल कर registration amount के नाम पर एक छोटा amount transfer करने को बोलते हैं अभी देश में बेरोज़गारी इतनी है पढ़े लिखे लोग भी बहुत आसानी से इनकी बातो में आ जाते हैं और online money transfer कर देते हैं फिर इन जालसाजो द्वारा अंतिम अवसर और last date बता कर और पैसे मांगे जाते है जो विश्वास कर बैठते हैं वो पैसे भेजते जाते हैं
Loan Frauds
आजकल देश के युवाओ ने अपने शौक इतने बढ़ा लिए हैं महंगे मोबाइल luxary life style जीने के लिए छोटी छोटी ज़रुरतो के लिए भी Loan लेने से नहीं हिचकिचाते और ये आजकल ये loan online आसानी से मिल भी जाता है तरीका वही Social Media Site पर loan advertisement चला कर लोगो को झांसे में लिया जाता है फिर registration amount माँगा जाता है उसके बाद file charge माँगा जाता है जिनको ज़रूरत होती है वो फंसते चले जाते हैं
Online Sextortion
यह तरीका भी आजकल प्रचालन में हैं इसमें यह जालसाज़ लोग लडकियों के नाम पर अपना Social Media account बना कर युवाओ और बुजुर्गो को फंसाते है पहले दोस्ती कर मीठी मीठी बाते करते हैं जब शिकार फंस जाता है तो video calling कर अश्लील बाते करते हैं और लोगो की अश्लील video और इमेज हासिल कर लेते हैं और फिर उन्हें video or image सार्वजानिक करने की धमकी दे कर blackmail करना शुरू कर देते हैं और पैसे मांगे जाते हैं बदनामी के डर से लोग चुपचाप इनकी बात मान कर पैसा भेजते जाते हैं
इसके अलावा भी कई तरीको से लोगो के साथ fraud किया जा रहा है तरीके अलग अलग हैं मगर मकसद एक ही है कैसे लोगो को लुटा जाये और उनके अकाउंट खाली किये जाये, और तरीको के बारे में भी जाने
Phishing or email scams
फ़िशिंग एक प्रकार से ऑनलाइन धोखाधड़ी है जहां जालसाज़ प्रतिष्ठित कंपनी के नाम नकली ईमेल और हाइपरलिंक भेजते हैं। ईमेल में अटैचमेंट या लिंक होते हैं जो आपको नकली वेबसाइटों पर ले जाते हैं जहां आपको अपना यूपीआई कोड या बैंक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपका सिस्टम वायरस या मैलवेयर से संक्रमित हो सकता है।
Lottery fraud
यहां धोखेबाज लोगों को व्हाट्सएप पर ईमेल और मैसेज भेजते हैं कि आपने करोड़ों की लॉटरी जीती है। लॉटरी का दावा करने के लिए आपको कर के नाम पर एक विशेष संख्या पर एक छोटी राशि जमा करने के लिए कहा जाता है। एक बार जब आप भुगतान कर देते हैं तो जालसाज अपना नंबर हटा देता है और गायब हो जाता है।
Work from home fraud
यह एक प्रकार की धोखाधड़ी है जहां धोखेबाज व्यक्तियों को केवल कुछ घंटों के लिए काम करके एक आकर्षक पारिश्रमिक के बदले में एक ऑनलाइन नौकरी के अवसर का वादा करते हैं। इन नौकरी चाहने वालों को अवसर का लाभ उठाने और ऑनलाइन नौकरी किट प्राप्त करने के लिए एक निश्चित राशि जमा करने के लिए कहा जाता है। पैसा जमा होने के बाद ये जालसाज बिना ट्रेस के गायब हो जाते हैं।
Tax fraud
भारत में टैक्स फाइल के समय करदाताओं को धोखेबाजों द्वारा भेजे गए एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों का जवाब देने के लिए कहा जाता है, जहां वे इन करदाताओं को टैक्स रिफंड पाने के लिए अपने बैंक विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारी दर्ज करने के लिए कहते हैं।
- Matrimonial frauds
- Credit card reward point fraud
- Online Dating Scams
इन online frauds से कैसे बचा जा सकता है
- किसी भी प्रलोभन वाले विज्ञापनों पर आंख बंद करके यकीन न करे उसकी अच्छे से जाँच पड़ताल करे
- यदि कोई वस्तु या सामान बहुत सस्ता नज़र आ रहा है तो उसके चक्कर में न पड़े
- किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे
- यदि किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे भेजना है तो उसके ऑफिस और पते की सम्पूर्ण जानकारी ले
- बच्चो के सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी नज़र रखे
- इस दुनिया में फ्री कुछ भी नहीं होता यह अच्छे से जान ले हर चीज़ की कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है
- अनजान ईमेल या एसएमएस के माध्यम से आये किसी भी लिंक कर क्लिक न करे
- मीठी मीठी बाते करने वाले व्यक्तिओ पर विश्वास बहुत सोच समझ कर ही करे
- किसी से भी अपने बैंक का विवरण और otp शेयर न करे
- यदि किसी सेवा प्रदाता से संपर्क करना हो तो गूगल पर सर्च किये नम्बर की जगह उस कंपनी की official website पर जा कर contact us वाले पेज से helpline नम्बर निकाले
- यदि आपके साथ कोई online fraud करता है या कोशिश करता है तो तुरंत उसकी police या cyber crime में शिकायत करे
- भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल भी लांच किया गया है ज़रूरत पढने पर इस पोर्टल पर जा कर online complain file कर सकते हैं या इनके helpline no. Call 1930 (Earlier 155260) पर भी संपर्क कर सकते हैं

