इमेज साइज़ को KB में कैसे कम करें | Resize Image to 50 kb

हर ऑनलाइन फॉर्म में हमें फोटो, सिग्नेचर और कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं और इन ऑनलाइन फॉर्म में उनकी इमेज साइज भी पहले से तय होते हैं, जिसे आसानी से कम नहीं किया जा सकता है।

आज इस पोस्ट में हम आपको image resize करने के लिए बहुत ही अच्छे टूल के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से अपनी image को resize कर सकेंगे और अपनी इमेज को किसी भी online form में आसानी से अपलोड कर सकेंगे।

Free Desktop Application for Resize Image

Radical Image Optimization Tool (Riot) यह डेस्कटॉप और लैपटॉप पर चलने वाला एक फ्री टूल है एवं उपयोग में बहुत ही आसान है इसकी सहायता से आप कुछ ही सेकंड्स में अपनी इमेज का साइज़ अपनी इच्छानुसार कम कर सकते हैं। हम step by step समझते हैं की कैसे आप अपनी इमेज का साइज़ Riot के माध्यम से कम कर सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपने OS (32 Bit या 64 Bit) के अनुसार इसे डाउनलोड कर लें यह एक पोर्टेबल टूल है जिसे install करने की ज़रूरत नहीं है।

Riot x64 portable application

Riot win32 portable application

  • zip फाइल को unzip करले फिर इसके आइकॉन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
  • जिस इमेज का साइज़ कम करना है उस Drag करके Riot पर ले आयें।
  • जितने परसेंट आपको क्वालिटी कम करना है उतने परसेंट पर सेट कर लें।
  • फिर स्क्रॉल करके जितने KB में आपको इमेज रखनी उतने KB सेट करके इमेज को सेव कर लें।
Resize Image to 50 kb

इसके माध्यम से आप अपनी इमेज को जितने kb में रखनी है रख सकते हैं फिर उसे किसी भी फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं।

Online Resize Image

दूसरा टूल है Optimizilla जो की एक online टूल है, यह भी बहुत ही आसान है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है, इस लिंक पर क्लिक करके आप Optimizilla की साईट पर पहुँच जायेंगे ।

यहाँ पर आप अपनी इमेज जिसे आप resize करना चाहते है, Upload Files बटन पर क्लिक करके अपलोड कर देंगे, इमेज अपलोड होने के बाद Preview में इमेज दिखाई देने लगेगी और साइड में Quality कम करने के लिए एक स्क्रोल बटन दिखेगा।

जिसे कम करके आप अपनी इमेज का साइज़ सेट कर पाएंगे जितने KB में आप इमेज रखना चाहते है उतने KB में सेट करके download बटन से अपनी इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

Click to online resize Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *