Simple Resume Format Free Download

एक बेसिक और simple resume जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile Phone या Computer पर आसानी से एडिट कर सकते हैं और डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकते हैं

यूं तो इन्टरनेट पर आपको सिंपल रिज्यूमे के बहुत से फोर्मेट और टेम्पलेट मिल जायेंगे जो की बहुत ही प्रोफेसनल भी होते है और सुन्दर भी मगर जिन लोगो का पहली बार इस रिज्यूमे शब्द से पाला पड़ता है उसके लिए तो यह एडिट करना और प्रिंट करना बहुत ही टेडी खीर साबित होता है और आजकल तो टाइपिंग शॉप वाले भी नहीं मिलते जो आपको तुरंत रिज्यूमे तैयार करके दे दें और इसी वजह से बहुत से लोग परेशान होते रहते हैं हम यहाँ आपको एक Simple Resume Format Free Download दे रहें हैं और उसको कैसे edit करना है यह भी सिखायेंगे आप अपने mobile की सहायता से इसको आसानी से एडिट करके अपना खुद का एक रिज्यूमे बना कर प्रिंट निकल कर किसी भी job के लिए दे सकते हैं

ज़रूरत पड़ने पर आगे भविष्य के लिए सेव करके रख सकते हे जब भी आपको ज़रूरत होगी तुरंत इसका प्रिंट निकल कर या whatsaap और Email से किसी को भी भेज सकते हैं

Mobile se Resume kaise Edit kare

इसके लिए आपके मोबाइल में Google Docs app होना ज़रूरी है यदि नहीं है तो आप इसे play store से आसानी से फ्री में download कर install कर सकते हैं app install करने के बाद जब आप Simple Resume Format Free Download लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह docs फाइल डाउनलोड होकर आपके मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में आ जाएगी जिसको टेप करके आप ओपन कर सकते हैं जो google docs में ओपन हो जाएगी फिर आपको एक pencile का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप जिस वर्ड को एडिट करना चाहे कर सकते हैं सारी डिटेल अपनी टाइप करने के बाद ऊपर कार्नर पर एक टिक का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें और फिर ऊपर 3 बिन्दु दिखाई देंगे उस जाने के बाद share and export बटन पर क्लिक करे और फिर send a copy पर जाकर किसी को भी whatsapp या Email कर दे बस हो गया आपका काम अब यहाँ फाइल आपके whatsapp और mail पर सेव हो जाएगी इसे जब चाहे किसी को भी भेज सकते हैं या प्रिंट निकलवा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *