कई योजनाओ के लिए समग्र आईडी को आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना ज़रूरी होता जा रहा यह काम offline करवाना बहुत मुश्किल होता है online kyc के माध्यम से इसे आसानी से किया जा सकता है
मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक संवर्ग के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों,को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन सुचलित रूप से करने हेतु उक्त योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन तैयार करने के लिए हर परिवार की परिवार आईडी family id बनाई गई है जिसमे परिवार के हर सदस्य कि एक अलग सदस्य आईडी होती है और एक common family id होती है, family id 8 अंको कि होती है और सदस्य आईडी 9 अंको की होती है परन्तु पुराने रिकॉर्ड से बनाये जाने के कारण इस डाटा में बहुत सी गड़बड़ी देखने को मिलती है, यदि आप समग्र आईडी अपडेट कैसे करे यह जानना चाहते हैं तो इन सारी जानकारी को आप घर बैठे बैठे समग्र पोर्टल के माध्यम से परिवर्तन अनुरोध कर सकते हैं जैस के नाम, उम्र, लिंग, जाति, शैक्षिण योग्यता इत्यादि इत्यादि
आधार के माध्यम अपडेट करना
सरकार की विभिन्न सेवओं में जैसे जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (MPTAASC) द्वारा संचालित योजनाओं में नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण हेतु, मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक (Guest Faculty Registraion), MP Scholarship आदि में आधार लिंक समग्र आईडी की ज़रूरत होती है How to update samagra ID अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से कैसे लिंक करे या e-KYC करके समग्र आईडी अपडेट कैसे करे ameetus.com पर आपको सारी जानकारी दी जाएगी जैसे की जन्म तिथि, नाम एवं लिंग आदि इसके अलावा समग्र पोर्टल के माध्यम से हम निम्न कार्य कर सकते हैं
समग्र पोर्टल के माध्यम से हम निम्न कार्य कर सकते हैं
- e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करना
- जन्म तिथि अपडेट करना
- नाम अपडेट करना
- लिंग अपडेट करना
- शैक्षिक योग्यता अपडेट करना
- जाति अपडेट करना
- मूल निवासी प्रमाण पत्र अपडेट करना
- आय प्रमाण पत्र अपडेट करना
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करना
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करना
- सदस्य की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करना
- परिवार की जानकारी अपडेट करने हेतु पंजीकृत आवेदन/ रिक्वेस्ट सर्च करना
- e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करना
- परिवार को पंजीकृत करना
- सदस्य पंजीकृत करना
- आधार e-KYC करना
- समग्र कार्ड प्रिंट करना
- समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करना
आधार के माध्यम से समग्र आईडी अपडेट कैसे करे
- सबसे पहले हमे samagra.gov.in पोर्टल पर जाना होगा
- होम पेज पर हमे e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करना ये ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा
- इस फॉर्म में कुछ ज़रूरी डिटेल फिल करनी होगी जैसे सदस्य आईडी नंबर आधार नंबर और मोबाइल नंबर यह सब फिल करने के बाद केप्चा कोड डालना होगा और OTP के लिए सबमिट करना होगा
- फिर आपको आपका नाम समग्र आईडी, पिता का नाम आदि दिखाई देगा और नीचे OTP डालने का आप्शन होगा यहाँ पर OTP और केप्चा कोड डाल कर सबमिट करे
- फिर आपको आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करना होगा और otp OTP और केप्चा कोड डाल कर सबमिट करना होगा
- यहाँ आपको आपकी समग्र की और आधार की जानकार दिखाई देगी
- मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूँ, मैंने अपने ही समग्र आई डी में आधार seed किया है इसके चेक बॉक्स में टिक लगा कर और हिंदी में अपना नाम और मोबाइल नंबर और केप्चा डाल कर UPDATE SAMAGRA ID बटन पर क्लीक करे
- आपके परिवर्तन की रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन के लिए भेज दी जाएगी और एक दो दिन में आपकी समग्र डिटेल आधार के अनुसार अपडेट हो जाएगी
समग्र आईडी के बारे में और जाने
विभिन्न विभाग यथा श्रम, आदिम जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंखयक कल्याण एवं कृषि विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकों के विश्लेषण के आधार पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के अवलोकन एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2010 एवं 30 जून 2011 में माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिये गये सुझावों एवं मार्गदशन के आधार पर संक्षेपिका के प्रारूप के अनुसार 4 समूहों (टास्क फोर्स) निम्नानुसार गठित किये गये
| प्रथम समूह | प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायता |
| द्वितीय समूह | छात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन |
| तृतीय समूह | पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टि |
| चतुर्थ समूह | पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के माध्यम से राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदाय करने |
समग्र के मुख्य उददे्श्य क्या हैं
- योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण ।
- नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना।
- विभिन्न कार्यक्रमों की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा हितग्राही मूलक जानकारी तथा कार्यक्रमों की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्धू कराना तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
- पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
- सहायता प्राप्त करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
- हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
- सहायता प्राप्त करने के लिये कम से कम समय लगे इस हेतु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
- अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राहीतक पहुंच बनाना।
- योजनाओं के क्रियान्वतयन में पारदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।
समग्र आई डी से हितग्राही को क्या क्या लाभ है?
- योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया गया है।
- अपात्र हितग्राहियों को कार्यक्रमों से दूर किया जायेगा।
- हितग्राही को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
- सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात् हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।
- योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल पर रहेगी।
- राष्ट्रीयकृत बैंकों को नागरिकों की सत्यापित जानकारी बचत खाता खोलने में सहायक होगा।
- हितग्राही को बार-बार आवेदन करने एवं शासकीय कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।
FAQs
समग्र क्या है
मध्यप्रदेश शासन ” बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग,निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों,बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अभिनव पहल
अपनी समग्र आईडी कैसे सर्च करे
समग्र पोर्टल पर जा कर यहाँ आपको समग्र आईडी जाने टेब दिखाई देगा यहाँ कई विकल्प दिए हुए हैं जिनकी सहयता से आप अपनी समग्र आईडी नंबर जान सकते हैं
समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
सदस्य आईडी से जानकारी देखें
परिवार आईडी से
परिवार सदस्य आईडी से
मोबाइल नंबर से
सदस्य आईडी से जानकारी देखें
जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट
समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करे
समग्र पोर्टल पर जा कर यहाँ आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें टेब दिखाई देगा यहाँ कई विकल्प दिए हुए हैं जिनमे सबसे आखिरी में समग्र कार्ड प्रिंट करे, समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे इस पर क्लिक करके अपना समग्र नम्बर डाल कर समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते हैं

